job

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ग्रेजुएट के लिए असिस्टेंट के 143 पदों पर भर्ती : पेपर में नहीं आएगा जीके, मैथ्स और रीजनिंग…

इंपेक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट, बिलासपुर में असिस्टेंट ग्रेड-3 के 143 पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार highcourt.cg.gov.in पर जाकर 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों में 72 पद अनारक्षित हैं। 23 पद एससी, 28 एसटी और 20 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।

पढ़ें नोटिफिकेशन 

https://highcourt.cg.gov.in/rec/2023/adv_ag3_04102023.pdf


शैक्षणिक योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन एवं आईटीआई या किसी अन्य संस्थान से एक साल का कंप्यूटर में डिप्लोमा ।
आयु सीमा – 21 वर्ष से 30 वर्ष। छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष। 
अगला लेख
वेतनमान – लेवल-4, 19500-62000
चयन  – लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट। 
लिखित परीक्षा में 50 नंबर के 50 मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। ये प्रश्न इंग्लिश लेंग्वेज, कंप्यूटर ऑपरेशन से होंगे। कोई नेगेटिव मार्किंग न हीं होगी। लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर स्किल टेस्ट के बुलाया जाएगा।

स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग का टेस्ट होगा। 10 मिनट में 250 शब्द टाइप करने होंगे। ये 50 नंबर का होगा।  कंप्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग का टेस्ट भी होगा। 10 मिनट में 300 शब्द टाइप करने होंगे। ये भी 50 नंबर का होगा। प्रत्येक गलती के लिए आधा नंबर कटेगा। टाइपिंग टेस्ट में कम से कम 20 नंबर लाने ही होंगे।

फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा व टाइपिंग टेस्ट के आधार पर बनेगी। 

error: Content is protected !!