job

रेलवे भर्ती 2023 : ग्रुप C और ग्रुप D के पदों पर निकली वैकेंसी… SC, ST व OBC के लिए आरक्षण नहीं…

इंपेक्ट डेस्क.

सेंट्रल रेलवे ने ग्रुप सी और ग्रुप डी के 62 पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी में ग्रुप सी की 21 और ग्रुप डी की 41 रिक्तियां हैं। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। इसमें एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए कोई पद आरक्षित नहीं किया गया है। स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल अभ्यर्थियों को ही भर्ती की आगे की प्रक्रिया में बुलाया जाएगा। rrccr.com पर इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2023 है। 


एथलेक्टिस बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वाटर पोल, स्वीमिंग, बास्केटबॉल, बॉडी बिल्डिंग, साइक्लिंग, हॉकी, खो-खो, पॉवरलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रेसलिंग, क्रिकेट की प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता का लेवल नोटिफिकेशन में से देख सकते हैं। 

आयु सीमा – 18 साल से 25 वर्ष। 
शैक्षणिक योग्यता – ग्रुप डी के लिए – 10वीं पास। 
ग्रुप सी – लेवल 5/4 – ग्रेजुएशन।
लेवल 3/2 – 12वीं पास। 

क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की टाइपिंग स्पीड अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। 

चयन – सबसे पहले सभी आवेदकों का ट्रायल होगा। इसके बाद गेम स्किल, फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। 

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

https://rrccr.com/rrwc/Files/26114a0d-8dcb-4b39-a762-375792755ee2.pdf

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

https://www.ifinish.in/rrc_cr_sports2023/

आवेदन फीस – 500 रुपये
एससी, एसटी, दिव्यांग – 250 रुपये 

error: Content is protected !!