National NewsPolitics

राजधानी पहुंची त्रिपुरा की रार : शाह से मिलने को दिल्ली में डटे TMC के 16 सांसद…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

त्रिपुरा में जारी रार अब दिल्ली तक पहुंच गई है। राजधानी का सियासी तापमान बढ़ाने ममता बनर्जी तो आ ही रही हैं, साथ ही अब उनके 16 सांसद भी दिल्ली आ चुके हैं। त्रिपुरा में पुलिस की कथित बर्बरता को लेकर टीएमसी सांसदों का प्रतनिधिमंडल केंद्रीय गहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहता है और इसके लिए समय भी मांगा है। 

टीएमसी सांसद डेरेक ओब्रायन ने कहा, ‘गृह मंत्री जी। टीएमसी पर क्रूर हमले हुए। यहां तक कि मीडिया के सदस्यों को भी पीटा गया। अभूतपूर्व हमले हुए। झूठे आरोप में गिरफ्तारियां हुईं। तृणमूल के 16 सांसद दिल्ली पहुंच चुके हैं। महोदय, कृपया हमें आज सुबह का समय दें। हम धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा कर रहे हैं।’ उच्चतम न्यायालय ने हाल में त्रिपुरा पुलिस को निर्देश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि किसी भी राजनीतिक दल को शांतिपूर्ण तरीके से प्रचार करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जाए।

बता दें कि टीएमसी के ये सांसद ऐसे वक्त में दिल्ली पहुंचे हैं, जहां आज से ममता बनर्जी भी यहीं तीन दिनों तक रहेंगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष की राजनीति को गरमाने के लिए आज यानी सोमवार को दिल्ली पहुंच रही हैं। संसद सत्र से पहले उनके तीन दिवसीय दौरे को बेहद अहम माना जा रहा है।समझा जाता है कि कृषि कानूनों की वापसी के बाद वह बीएसएफ के अधिकारों समेत कई और मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी के लिए विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करेंगी। कृषि कानूनों के विरोध में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस संसद में सर्वाधिक मुखर रही है। वह लगातार संसद के भीतर और बाहर इसका विरोध करती रही है और पिछले सत्र में भी उसने इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!