Breaking NewsBusiness

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 717.86 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

चेन्नई
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 717.86 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की घोषणा की है। शुक्रवार को एक नियामक फाइलिंग में, बैंक ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए, उसने कुल ब्याज आय 7,809.21 करोड़ रुपये (वित्त वर्ष 23 की तिसरी तिमाही में 6,716.55 करोड़ रुपये) और 717.86 करोड़ रुपए (458.22 करोड़ रुपए) का शुद्ध लाभ अर्जित किया।

तिमाही में बैंक की अन्य आय में तेज बढ़ोतरी के कारण लाभ में भारी वृद्धि हुई और यह 1,329.72 करोड़ रुपए (919.16 करोड़ रुपए) हो गया। तिमाही के दौरान, एनपीए के लिए बैंक का प्रावधान कम होकर 726.69 करोड़ रुपए (849.62 करोड़ रुपए) हो गया।

31 दिसंबर, 2023 तक, बैंक की सकल और शुद्ध एनपीए 10,786.491 करोड़ रुपए था। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसका कुल कारोबार 11.48 फीसदी बढ़कर 6,17,368 करोड़ रुपए, कुल जमा 9.53 प्रतिशत बढ़कर 377,722 करोड़ रुपए और सकल अग्रिम 14.71 प्रतिशत बढ़कर 239,646 करोड़ रुपए हो गया। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) साल-दर-साल आधार पर 4.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 3,152 करोड़ रुपए हो गई जो वित्त वर्ष 23 में 3,285 करोड़ रुपए थी।

error: Content is protected !!