Health

गरम पानी से स्वास्थ्य का रक्षा: त्वचा की सफाई और रोगों से बचाव में इसका योगदान

सर्दी के मौसम में कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं जैसे-त्वचा में रूखापन, खुजली, दाद-खाज, त्वचा में सफेदी आदि। साथ ही, शरीर में नमी की कमी के कारण बाल झड़ने, डैंड्रफ आदि की दिक्कत भी होती है। इन समस्याओं से बचाव के लिए गुनगुने नमक के पानी से नहाना आपकी काफी मदद कर सकता है।

अगर रोजाना गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर नहाया जाए, तो इससे त्वचा की सफाई अच्छी तरह होती है। नमक के पानी से नहाने से बालों और त्वचा में चमक भी आती है। ठंड में कई बार सफाई की कमी और नम कपड़ों की वजह से शरीर में रैशेज, खुजली व दाद की समस्या हो जाती है। नमक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। नमक मिला गुनगुना पानी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया और जीवाणुओं को खत्म कर रोगों से बचाव करता है।

इन विंटर केयर टिप्स के साथ, सर्दियों में स्किन रहेगी बेहद स्मूद

आता है निखार

अमूमन सर्दियों में गर्मियों के मुकाबले निखार कम होने लगता है, खासकर ऑइली स्किन वालों में। गुनगुने पानी में नमक मिलाकर नहाने से त्वचा पर मौजूद डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। त्वचा के पोर्स में मौजूद गंदगी निकलने से त्वचा में निखार आता है। ऐसे में आपकी सुंदरता बरकरार रहती है।

तनाव होगा कम

अगर आपको तनाव की समस्या है, तो नमक वाला पानी काफी काम है। तनाव की स्थिति में मांसपेशियों में तनाव आ जाता है। ऐसे में नमक मिला गुनगुना पानी मानसिक तनाव को भी कम करता है। गुनगुने पानी में नमक मिलाकर नहाने से मांसपेशियों को आराम मिलता है और आपकी थकान खत्म होती है। यह बॉडी को रिलैक्स कर देता है।

error: Content is protected !!