National News

रेड में 175 करोड़ की संपत्ति मिली : स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड…

Impact desk.

आयकर विभाग ने एक मशहूर स्टील निर्माता के 44 ठिकानों पर छापेमारी की है. महाराष्ट्र और गोवा के अलग-अलग शहरों में की गई छापेमारी में अब तक 175.5 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति का पता चला है. इसके अलावा बेहिसाब नकदी और आभूषण भी बरामद हुए हैं.आयकर विभाग के मुताबिक छापेमारी में 3 करोड़ कैश और  5.20 करोड़ के आभूषण जब्त किए गए हैं.

छापेमारी में बेहिसाब निवेश का भी पता तला है. इनके यहां से फर्जी चालान भी बरामद किए गए हैं. तलाशी अभियान और जांच अभी भी जारी है. छापेमारी में 194 किलोग्राम की बेहिसाब चांदी की वस्तुएँ मिली हैं जिसका मूल्य लगभग 1.34 करोड़ रुपये हैं.

आयकर विभाग  के अधिकारियों ने बुधवार 25.08.2021 को महाराष्ट्र और गोवा स्थित एक व्यापारिक समूह के  पुणे, नासिक, अहमदनगर और गोवा के ठिकानों की तलाशी ली. यह समूह गोवा का एक प्रमुख इस्पात निर्माता और व्यापारी घराना है. तलाशी और जब्ती अभियान के दौरान, कई आपत्तिजनक दस्तावेज, और डिजिटल सबूत जब्त किए गए हैं.

तलाशी के दौरान मिले सबूतों से पता चला कि समूह विभिन्न ‘फर्जी चालान’ से स्क्रैप और स्पंज आयरन की फर्जी खरीद की बुकिंग की धोखाधड़ी में लिप्त है. तलाशी के दौरान फर्जी चालान जारी करने वालों के परिसर को भी खंगाला गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!