Big news

निजी स्कूल संचालकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा… आज प्रदेश के सात हजार स्कूल बंद…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

राइट टू एजुकेशन के तहत निजी स्कूलों को मिलने वाली आर्थिक मदद समेत अन्य मांगों को लेकर छ्त्तीसगढ़ के सभी निजी स्कूल आज बंद रहेंगे। स्कूल एसोसिएश को पूरे प्रदेश में हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने का एलान किया है। स्कूल एसोसिएशन के सदस्य रायपुर के बूढ़ापार के धरना स्थान पर आज दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक एकत्रित होकर सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जारी करेंगे।

आज स्कूल एसोसिएशन की हड़ताल के कारण पूरे प्रदेश भर में करीब सात हजार स्कूल बंद रहेंगे। इस बंद के कारण पूरे प्रदेश भर में पढ़ रहे प्राइवेट स्कूल में लगभग 16 लाक बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी।  सरकार ने पिछले कई महीनों से इसका भुगतान नहीं किया है। अब यह बकाया राशि 106 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. बकाया राशि बढ़ने के बाद ही स्कूल एसोसिएशन ने हड़ताल करने का फैसला लिया है। 

स्कूल एसोसिएश की हडताल 

छत्तीसगढ़ के स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि सरकार लगातार हमारी मांगों को नजरअंदाज करने का प्रयास कर रही है. जहां कई लेवल पर स्कूल के लोगों ने अपनी समस्याओं को सरकार के सामने रखा है, लेकिन हमारी एक भी बात नहीं सुनी गई है। स्कूल एसोसिएशन के हड़ताल में टीचिंग स्टाफ, नॉन टीचिंग स्टाफ सभी रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!