National News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की, मुलाकात के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के चादर सौंपी

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकात के दौरान अजमेर शरीफ दरगाह पर चढ़ाने के लिए प्रतिनिधिमंडल को चादर सौंपी है। जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के मौके पर चढ़ाया जायेगा। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री हर साल अजमेर शरीफ दरगाह पर इसी तरह उर्स के मौके पर चादर भेंट करते हैं। हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें दरगाह पर चढ़ाने के लिए चादर भेंट की।

भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य इस चादर को 13 जनवरी को अजमेर शरीफ में दरगाह पर चढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक मोर्चा के जिन सदस्यों को चादर सौंपी है। उनके नाम – अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तरीक मंसूर, उनके साथ कई और मुस्लिम नेता भी इस दौरान शामिल थे।

error: Content is protected !!