CG breakingCrimeState News

सोशल मीडिया के लिए पुलिस की गाइडलाइन जारी…पोस्ट करने वाले के साथ समूह के एडमिन भी होंगे ज़िम्मेदार…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

बेमेतरा के बिरनपुर में हालात बिगड़ने के बाद रायपुर पुलिस ने सोशल मीडिया को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत किसी भी तरह से ग्रुप पोस्ट, व्यक्तिगत पोस्ट के माध्यम से झूठी ख़बरें फैलाने के मामले में जिससे किसी भी तरह का सौहार्दपूर्ण वातावरण दूषित होगा ऐसे मामलों में शिकायत होने पर एडमिन की ज़िम्मेदारी तय की है। देखें निर्देश

समस्त सोशल साईट्स के ग्रुप एडमिन ध्यान रखें कि आपके ग्रुप का कोई भी सदस्य
आपके ग्रुप में गलत खबर, विवादति पोस्ट, विवादित बाते, साम्प्रदायिक सौहार्द्र खराब करने, दो पक्षों में विवाद बढ़ाने, दो गुटों में विवाद बढ़ाने या किसी जातियों के मध्य वैमनस्यता फैलाने संबंधी कोई भी मैसेज, पोस्ट चित्रण या विडियों फैलाता अथवा प्रसारित करता है तो, उस व्यक्ति को ग्रुप के सदस्य को गु्रप एडमिन उक्त बातों को प्रसारित करने के लिये मना करे,ं न माने तो उस व्यक्ति कोतत्कालगु्रपसेहटादे।साथ ही ऐसे पोष्ट करने वाले व्यक्तियों की जानकारी रायपुर पुलिस के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 9479191099 में अनिवार्य रूप से सूचित करें। यदि ग्रुप एडमिन द्वारा उक्त जिम्मेदारी नही निभाई जाती है तो ग्रुप एडमिन की भी उस पोस्ट के संबंध में जिम्मेदारी तय की जायेगी उन पर भी विवादित पोस्ट को प्रसारित करने के संबंध में वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप, ट्वीटर, फ़ेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मिडिया के माध्यम से भ्रामक व असत्य खबरें पोस्ट/ शेयर/ फारवर्ड/ कमंटे करता है, जिससे लोकशांति पर प्रतिकूल प्रभाव हो तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भी भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्राद्यौगिकी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्यवाही की जावेगी। इसिलिये सभी से अपील है कि ऐसे असत्य व भ्रामक खबरों को पोस्ट/शेयर/ फारवर्ड/ कमेंट करने से बचें।

error: Content is protected !!