Big news

पीएम बोले- छत्तीसगढ़ के विकास में ‘पंजा’ दीवार… जिनके दामन दागदार वो एकता की बात कर रहे…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की कमीशनखोरी की गारंटी है तो कुछ लोग नाराज हो जाते हैं। वे मोदी को भला बुरा कहने लगते हैं। इनकी नाराजगी ही प्रमाण है कि हमारी सरकार सही दिशा में आगे बढ़ रही है। इसलिए जिनके दामन पर दागदार हैं, वो आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। उनको लगता है कि ऐसा करना से वे मोदी को डरा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को रायपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

छत्तीसगढ़ में ‘बदलबो-बदलबो’ की गूंज
साइंस कॉलेज मैदान में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत छत्तीसगढ़ी में की। उन्होंने छत्तीसगढ़ के देवी-देवताओं को याद करते हुए सभा में आए सभी लोगों का जय जोहार से अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने सभा में आ रहे तीन कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने जनसभा को 30 मिनट तक संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में एक ही चर्चा है, ‘बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो’।  यहां के लोगों को भाजपा ही समझती है। 

शराबबंदी की बात करने वालों ने शराब घोटाला किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर भी जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है। उन्होंने कहा कि, ये लोग आपका हक छीन रहे हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो किए थे। उनमें से एक राज्य में शराब बंदी लागू करने का था, लेकिन अब पांच साल होने को हैं, और सच्चाई ये है कि कांग्रेस ने यहां पर हजारों करोड़ों रुपये का शराब घोटाला जरूर कर दिया है।

कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह
पीएम मोदी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। यहां पर कोयला माफिया, रेत माफिया, भूमि माफिया… न जाने कैसे-कैसे माफिया फल-फूल रहे हैं। सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस के भ्रष्टाचार और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के साथ धोखा किया। कांग्रेस को भ्रष्ट कहने पर बुरा-भला कहा जाता है। आज एक ही आवाज सुनाई दे रही है कि इस बार कांग्रेस की सरकार बदली जाएगी। 

error: Content is protected !!