Big news

पीएम मोदी ने ‘रोजगार मेला’ का किया शुभारंभ… 75 हजार लोगों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र…

इम्पैक्ट डेस्क.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए ‘रोजगार मेला’ का शुभारंभ किया। पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ती पत्र दिए गए। इस मौके पर पीएम ने कहा, ‘आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन है। बीते 8 वर्षों में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है आज उसमें एक और कड़ी जुड़ी रही है, ये कड़ी रोजगार मेले की है।

आज केंद्र सरकार 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है।’ वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2022 की असली जंग आज से शुरू होगी। पहला राउंड खत्म होने के बाद 4 टीमों ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। गत विजेता ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर 12 का पहला मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

error: Content is protected !!