State News

कांकेर में ध्वजारोहण के बाद बिगड़ी संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी की तबियत… शुगर और बीपी लो होने से हुए बेहोश… सीएम के पत्र का वाचन कलेक्टर डा. प्रियंका ने किया…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। कांकेर/रायपुर।

कांकेर जिला मुख्यलाय में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी की तबियत अचानक बिगड़ गई। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी ध्वजारोहण के बाद मुख्यमन्त्री का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन कर रहे थे तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और वो बेहोश गए।

तभी उनके पीछे खड़े एसपी दिव्यांग पटेल ने उन्हें संभाला और तत्काल पुलिसकर्मियों ने कंधे में उठाकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुचाया जहा उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि शिशुपाल शोरी का ब्लड प्रेशर और सुगर लो होने के कारण उन्हें चक्कर आया है, शिशुपाल शोरी की तबियत फिलहाल डॉक्टर्स की टीम की निगरानी में रखा गया है।

मुख्य अतिथि शिशुपाल शोरी की तबियत बिगड़ने के कारण स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुक रहा , मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में हड़कम्प मच गया था। संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी को अस्पताल ले जाये जाने के बाद कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने सीएम का संदेश पढा और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

error: Content is protected !!