RaipurState News

1.5 लाख का ढोल, 1 लाख का डमरु ढोल व 25 हजार के रावत नाचा के साथ निकलेगी भगवान राम की शोभायात्रा

रायपुर

रामराज परिवार के द्वारा रविवार को हिन्दु नववर्ष के अवसर पर 15 फीट के प्रतिरुपेण भगवान श्रीराम की शोभायात्रा शाम को 6 बजे सप्रे शाला मैदान से निकलेगी। इस शोभायात्रा में डेढ़ लाख रुपये में महाराष्ट्र का ढोल पार्टी, 1 लाख रुपये में बनारस का डूमरु ढोल व 25 हजार रुपये में छत्तीसगढ़ का राउत नाचा, पंथी नृत्य, सुवा नृत्य करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राजधानी के प्रमुख अखाड़ा के लोग अपना शौर्य प्रदर्शन करेंगे।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए संयोजक प्रदीप साहू ने बताया कि राजधानी रायपुर में पहली बार उत्तरप्रदेश के अयोध्या में विराजमान भगवान श्रीराम की मूर्ति के प्रतिरुपेण 15 फीट का हुबहू मूर्ति का निर्माण चंगोराभाठा के रहने वाले मूर्तिकार राजेश प्रजापति ने बनाया है जो रविवार को निकलने वाली शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होगा। शोभायात्रा सप्रे शाला मैदान से शुरू होकर सिटी कोतवाली, सदर बाजार, सत्ती बाजार, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती होते हुए सप्रे शाला मैदान में समाप्त होगी। किसी प्रकार की जनहानि न हो इसलिए रामराज परिवार के द्वारा एक एम्बुलेंस शोभायात्रा से पीछे चलता रहेगा।

error: Content is protected !!