District Bastar (Jagdalpur)

धान उत्पादन से सूरज ने घर-परिवार को बनाया आत्मनिर्भर…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर 27 दिसंबर.  छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानों को धान खरीदी का बोनस राशि प्रदान करने के निर्णय से किसानों के परिजन हर्षित हैं। सरकार के इस पहल से किसान बोनस राशि का घरेलू जरूरतों को पूरा करने सहित बच्चों की पढ़ाई के लिए सदुपयोग कर रहे हैं। सुशासन दिवस के अवसर पर करीब 40 हजार रुपए बोनस राशि मिलने से प्रसन्न होकर जगदलपुर तहसील के मारकेल निवासी सूरज सेठिया ने सरकार के इस किसान हितैषी फैसले को सराहनीय निरूपित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दिया।
किसान सूरज सेठिया ने बताया कि वर्ष-2014-15 और 2015-16 में विक्रय किये गए धान की बोनस राशि मिलने के बारे में सपने में भी नहीं सोचा था लेकिन किसानों की चिंता करने वाली छत्तीसगढ़ सरकार के इस सार्थक पहल जरिए लाखों किसानों के परिवार खुशियां मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे जगदलपुर के एक निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ रहे हैं और अभी हाल ही में मिले बोनस राशि का उपयोग उनकी फीस जमा करने के लिए करेंगे। कृषक सूरज कहते हैं कि कड़ी मेहनत और उन्नत तकनीक के द्वारा खरीफ धान उत्पादन से अपने परिवार को आत्मनिर्भर बना चुके हैं। गांव में 17 एकड़ कृषि भूमि के मालिक सूरज अपने 16 सदस्यीय सयुंक्त परिवार का अच्छे ढंग से भरण-पोषण कर रहे हैं, इस दिशा में उनके दो छोटे भाई पूरा सहयोग प्रदान करते हैं। जिसके फलस्वरूप 40 गायों का एक अच्छा डेयरी फार्म भी बेहतर तरीके से संचालित कर परिवार के लिए एक निश्चित आय का स्रोत विकसित कर चुके हैं। सूरज बताते हैं कि वे अपने खेती जमीन के साथ ही गांव के अन्य किसानों के लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि को लीज पर लेकर धान की उन्नत खेती करते हैं। इस वर्ष भी सूरज ने धान की अच्छी पैदावार लेकर लगभग 300 क्विंटल धान का विक्रय किया है। सूरज अपने भाईयों की मदद से परिवार के सभी बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान केंद्रीत कर 3 बच्चों को जगदलपुर शहर के निजी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिल किया है। वहीं एक भतीजे को कॉलेज में पढ़ा रहे हैं। साथ ही अन्य दो बच्चों को अभी गांव के स्कूल में भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 12 लाख किसानों को वर्ष 2014-15 और 2015-16 के धान खरीदी का 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बोनस राशि सुशासन दिवस के अवसर पर जारी किया गया। जिसके तहत बस्तर जिले में भी 23966 किसानों को 38 करोड़ 40 लाख रुपए बोनस राशि उनके बैंक खाते में अंतरित किया गया।

error: Content is protected !!