District Beejapur

शिक्षा के गौरवशाली इतिहास की निशानी मिटाकर खुले आम भ्रष्टाचार – विजय…
जनपद स्कूल की भूमि पर स्तरहीन बिल्डिंग निर्माण का आरोप… जनता कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष ने कलेक्टर-विधायक को ठहराया जिम्मेदार…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। नगर के बीचों-बीच जनपद स्कूल के पुराने स्टक्चर को तोड़कर नई बिल्डिंग तानने और उसमें भी स्तरहीन निर्माण को लेकर जनता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने प्रशासन और विधायक पर निशाना साधा है। जारी वक्तव्य में विजय का कहना है कि जनपद स्कूल बीजापुर में शिक्षा के गौरवपूर्ण इतिहास का साक्षी रहा है। छोटी सी बिल्डिंग में पढ़कर निकले कई छात्र आज देश के कई हिस्सों में उंचे पदों पर आसीन है। शिक्षा के गौरवशाली इतिहास के मद्देनजर इस स्कूल बिल्डिंग को संरक्षित करने की दरकार थी, लेकिन प्रशासन की मंशा ने गौरव को मिटा कर रख दिया है। विजय के मुताबिक पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। उन्हें शिकायत मिली थी कि संबंधित ठेकेदार द्वारा जरूरी मापदंडों को दरकिनार करते हुए भवन का निर्माण कराया जा रहा है। बिना क्यूरिंग के ठेकेदार ने पूरी बिल्डिंग तान दी है। जिससे इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजिमी है। ठेकेदार की इस लापरवाही को नजरअंदाज करना कल को प्रशासन को महंगा ना पड़ जाए। लापरवाही आगे चलकर कोई हादसे की वजह ना बन जाए। विजय का यह भी कहना है कि क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने एकमात्र ठेकेदार को पूरे जिले का दारोमदार दे रखा है। इसकी क्या वजह हो सकती है? चूंकि भवन का मसला काफी गंभीर है, जिसमें क्यूरिंग के अभाव में आगे चलकर यह पूरा स्टक्चर कभी भी धराशायी हो सकता है। उस दौरान किसी तरह की जनहानि होती है तो जबावदेह आखिर कौर होगा? और तो और कार्यस्थल पर कार्य की स्वीकृति, लागत, प्रशासकीय स्वीकृति का उल्लेख भी किसी बोर्ड पर देखने को नहीं मिलता है। विजय के मुताबिक पिछले दिनों युवा आयोग के सदस्य और जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने सत्तापक्ष के नेताओं पर जो आरोप लगाए थे, निर्माणाधीन बिल्डिंग को देखने से आरोप सही प्रतीत होते हैं, बावजूद कलेक्टर तमाषाबीन है, दूसरी ओर विधायक विक्रम के संरक्षण में ठेकेदार किरण रेड्डी स्तरहीन निर्माण कार्यों को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। विधायक की कार्यशैली से संगठन में भी बिखराब की स्थिति बन चुकी है। जिसका उदाहरण पिछले महीने देखने को मिला था। जब पूर्व नपं उपाध्यक्ष लव कुमार रायडु समेत दर्जनों कांग्रेसियों ने कांग्रेस से बगावत करते हुए भाजपा प्रवेष कर लिया था। विजय का दावा है कि कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटने से कांग्रेस के पैरों तल जमीन खिसक रही है, जल्द ही ना सिर्फ कांग्रेस बल्कि भाजपा से भी लोग जनता कांग्रेस में जुड़ेंगे। भ्रष्टाचार और संगठन में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का यह सिलसिला और ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा।

error: Content is protected !!