BeureucrateBreaking NewsImpact OriginalRajdhani

शिक्षा विभाग के आला अधिकारी संपादक और स्वामी, बच्चों की पत्रिका की आड़ में खुलेआम हो रहा आन—लाईन धंधा…

  • इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

बच्चों के लिए एक वेब पत्रिका का प्रकाशन एक संस्था कर रही है। यह संस्था केवल नाम की है इसका प्रबंधन भी केवल नाम का है। यह एक व्यापार की तरह संचालित हो रहा है जिसमें पैसे का लेन—देन भी हो रहा है। बड़ी बात यह है ​कि इस व्यापार के सूत्रधार छत्तीसगढ़ शासन में शिक्षा विभाग के आला अफसर हैं।

वर्ष 2017 में आरएनआई द्वारा पत्रिका के शीर्षक पंजीकृत है। आरएनआई की वेब साईट के अनुसार इस ​शीर्षक के स्वामी आलोक शुक्ला हैं जो वर्तमान में शिक्षा विभाग के कर्ता—धर्ता भी हैं। हांलाकि वेबसाईट में यह उल्लेखित है कि यह वेबसाइट बाल पत्रिका किलोल के प्रकाशक ‘Wings2fly’ की है.

इस पत्रिका के पंजीयन आलोक शुक्ला जे—7, श्रीराम नगर, जिला रायपुर के पते पर है। जिसे पूरी तरह नि:शुल्क वितरण के लिए दर्शाया गया है। पर यदि आप पत्रिका की वेब साईट पर जाते हैं तो साफ लिखा है कि इसकी कीमत 80 रुपए है। यह मासिक है। इसके लिए बकायदा बैंक अकाउंट का लिंक दिया गया है। जिसमें सुधीर श्रीवास्तव व ताराचंद जायसवाल का नाम उल्लेखित है। पत्रिका के आवरण पर संपादक का नाम आलोक शुक्ला दर्ज है।

किसी पत्रिका के प्रकाशन और वितरण से कोई दिक्कत नहीं है पर उक्त पत्रिका के वित्तीय लेन—देन के संबंध में तथ्यों का छिपाया जाना कई संदेहों को जन्म देता है।

सूत्रों का दावा है कि इस पत्रिका के नाम पर बड़ी राशि की वसूली की गई है। विशेषकर उक्त अफसर के शिक्षा विभाग का दायित्व संभालने के बाद… कुछ शिक्षकों ने नाम ना छापने की शर्त पर उक्त जानकारी साझा की है। जिसके आधार पर बाल पत्रिका की आड़ में हो रहे पैसे के खेल का पता चल सका।

उक्त पत्रिका के सबंध में वेब साईट पर उपलब्ध जानकारी को सीधे तौर पर प्रस्तुत किया जा रहा है ताकि शासन—प्रशासन स्वयं नीर—क्षीर का पता लगा सके।

 

kilol.co_.in_PrivacyPolicy

kilol.co_.in_Members_EditProfile.aspx_

kilol.co_.in_Members_EditProfile.aspx_.pdfsudheer

RNI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!