State News

माह भर में एक करोड़ की सौगात! कुटरा स्कूल के लिए गौण खनिज से 50 लाख स्वीकृत, राघवेन्द्र ने जताया सीएम बघेल, डॉ महंत व कलेक्टर के प्रति आभार

Getting your Trinity Audio player ready...

न्यूज़ इम्पैक्ट जांजगीर-चाम्पा 20 जून 23।

पंडित राम सरकार पाण्डेय शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कुटरा के अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु सुश्री ऋचा प्रकाश कलेक्टर जांजगीर-चांपा ने पचास लाख रूपय स्वीकृत किया है। राशि स्वीकृत हेतु राघवेन्द्र पाण्डेय ने कलेक्टर को पत्र लिखा था।
छह माह पहले मुख्यमंत्री मंत्री भुपेश बघेल का जांजगीर प्रवास हुआ था ईस दौरान उन्होंने शासकीय हायर सेकंडरी स्कुल कुटरा के अतिरिक्त कक्ष हेतु राशि स्वीकृत करने की घोषणा किया था । लेकिन मुख्यमंत्री के घोषणा पर अमल नही हुआ था।
पं राम सरकार पाण्डेय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के लिये 30लाख रूपये की लागत से बनने वाले नए भवन की भुमि पुजन पुजन करने राघवेन्द्र पाण्डेय अपने गृह ग्राम कुटरा पहुंचे थे, ईस दौरान लोगों ने हायर सेकेंडरी स्कूल के भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत कराने का अनुरोध किया था पं रामसरकार पाण्डेय शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु राघवेन्द्र पाण्डेय ने कलेक्टर जांजगीर चाम्पा को पत्र लिखा था । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कुटरा स्कूल के भवन निर्माण हेतु DMF से 50 लाख रूपय स्वीकृत किया है।
राघवेन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल विधान सभा अध्यक्ष डां चरणदास महंत खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन विधायक नारायण चंदेल तथा जांजगीर चाम्पा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के प्रति आभार जताया है ।

एक करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत।

माह भर के भीतर में ही राघवेन्द्र पाण्डेय के प्रयास से हृदय घात के प्रकरण मे आठ लाख रूपये आकस्मिक मृत्यु के प्रकरण में चार लाख रूपये तथा कुटरा में सामुदायिक भवन हेतु दो लाख रूपय पुर्व माध्यमिक विद्यालय हेतु 30लाख रूपये हायर सेकंडरी स्कुल हेतु 50 लाख रूपये, कुल करीब एक करोड़ रूपय के विकास कार्य स्वीकृत हुआ है ।

error: Content is protected !!