District Bastar (Jagdalpur)

राष्ट्रपिता की जयंती पर नर्सिंग छात्राओं ने किया सत्याग्रह… कहा – भाजपा व कांग्रेस दोनों सरकारों ने किया छलावा…

Getting your Trinity Audio player ready...

imapct desk.

जनता कांग्रेस व आम आदमी पार्टी ने आरपार की लड़ाई का किया ऐलान


जगदलपुर। यूरोपीय कमीशन द्वारा प्रदाय वित्तीय सहयोग से विशेष योजनांतर्गत प्रशिक्षित आदिवासी जीएनएम (नर्सिग कोसर्द्य) की  छात्रा संघ ने शासकीय सेवा प्रदान करने की मांग को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर शनिवार को स्थानीय सीरासार चौक स्थित  गांधी स्मारक के पास सत्याग्रह किया। छात्रओं ने भाजपा व कांग्रेस दोनों सरकारों द्वारा उनके साथ छलावा करने का आरोप लगाया। साथ क्रमिक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इस मौके पर जनता कांग्रेस, बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा तथा आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंच समर्थन व्यक्त किया। साथ ही छात्राओं के हर आंदोलन में सहभागी होने का भरोसा दिलाया।

नर्सिंग छात्रा लक्ष्मी राणा ने बताया कि यूरोपीय कमीशन व छत्तीसगढ़ सरकार के बीच हुए अनुबंध के चलते विशेष योजना अंतर्गत बस्तर और सरगुजा जिले के अनुसूचित जनजाति छात्रओं को जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण हेतु 16 मार्च 2015 को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के द्वारा विज्ञापन निकाला गया था। इसमें बस्तर और सरगुजा जिले के 100 अनुसूचित जनजाति महिला अभ्यर्थियों का निशुल्क नर्सिंग प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया  था। विशेष योजनांतर्गत दिए गए प्रशिक्षण में इन छात्राओं की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्रो में करने का वायदा किया गया था। छह साल बाद भी सरकार ने वादा पूरा नहीं किया। यूरोपीय कमीशन के द्वारा अग्रिम भुगतान के बावजूद भी इन्हें फीस के लिए दर-दर भटकना पड़ा। अपने हक को लेकर ये आदिवासी बालिकाएं पूर्व भाजपा सरकार व वर्तमान सरकार के मंत्रियों व सीएम तक गुहार लगा चुके हैं। कोरोना काल मे इन नर्सिंग छात्रओं की अस्थाई तौर पर सेवाएं ल गईं पर बाद में काम से निकाल दिया गया।

आम आदमी पार्टी की जिलाध्यक्ष तरूणा बेदरकर ने आंदोलन स्थल पहुंच पार्टी की ओर से समर्थन जताते कहा कि सरकार एक ओर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का नारा दे रही है। दूसरी तरफ पढ़कर निकली बेटियाें के हक पर कुठाराघात कर रही है। उन्होंने मांगे पूरी न होने तक आंदोलन की बात ही।

बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चांद ने नर्सिंग छात्राओं में जोश भरते कहा कि बस्तर के साथ बीजेपी व कांग्रेस दोनों ने सौतेलापन किया है। आज गांधीजी की जयंती पर हम सत्याग्रह करने व निर्णायक आंदोलन करने का संकल्प लेते हैं।

नर्सिंग छात्राओं के लिए शुरूआती दौर से संर्घष कर रही सीपीएम के राज्य सचिव संजय पराते ने रायपुर से मोबाइल के माध्यम से सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार इन आदिवासी छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। राज्य में नर्सिंग के हजारों पद रिक्त होने के बावजूद विशेष योजना के तहत प्रशिक्षित इन नर्सिंग छात्रओं को रोजगार न देने सरकार के नीयत पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने जल-जंगल व जमीन पर साजिशन कार्पोरेट परस्त ताकतों को अघोषित कब्जा होने की बात कही।

सभा को आप पदाधिकारी शुभम सिंह, नवनीत सराठे , ख़िरपति भारती, रूपनारायण नाग,धीरज जैन व गिरधर तथा बस्तर अधिकारी मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी  भरत कश्यप, नीलांबर सेठिया, शोभा गंगोत्रे व संगीता सरकार ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!