Big newsGovernment

अब हर महीने अपने कामकाज का ब्योरा देंगे अधिकारी… कैबिनेट ने जारी किया निर्देश, अपर मुख्य सचिव ने विभागों को भेजा पत्र…

इंपैक्ट डेस्क.

राज्य सरकार के पदाधिकारियों द्वारा निष्पादित किये गये मामलों की मासिक तालिकाएं सभी विभागों के द्वारा तैयार की जाएगी। ताकि यह जानकारी हो सके कि कौन से पदाधिकारी ने कितने कार्यों को अंतिम अंजाम तक पहुंचाया। इसको लेकर कैबिनेट सचिवालय विभाग ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव को दिशा-निर्देश जारी किया है।

कैबिनेट द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि पदाधिकारियों द्वारा निपटाए गए मामलों की मासिक तालिका विभागीय सचिवों के माध्यम से मंत्री के समक्ष उपस्थित की जाएगी। प्रभारी मंत्री द्वारा दिये गये सामान्य और विशेष आदेशों के अधीन रहते हुए जिस माह में आदेश जारी किये गये हों, उसके बाद वाले माह की समाप्ति के पहले ही रिपोर्ट प्रधान सचिव-सचिव के पास उपस्थित करना अनिवार्य होगा। 

प्रधान सचिव-सचिव के माध्यम से इसे मंत्री के पास उपस्थित किया जाएगा। वहीं, प्रधान सचिवों, सचिवों, विशेष सचिवों और अपर सचिवों द्वारा निपटाये गये मामलों की मासिक तालिकाएं संबंधित मंत्री के द्वारा देख लिये जाने के बाद मुख्यमंत्री के पास उपस्थित की जाएंगी। प्रभारी मंत्री द्वारा निपटाए गये मामलों की मासिक तालिकाएं मुख्यमंत्री और राज्यपाल के पास एक साथ उपस्थित की जाएंगी। कैबिनेट सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इससे संबंधित पत्र सभी विभागों को भेजा है।   

error: Content is protected !!