National News

बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में NIA ने की बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लिया

बेंगलुरु
बेंगलुरु के मशहूर रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस केस में पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी का कैफे ब्लास्ट केस के 2 संदिग्धों से कनेक्शन है। कथित तौर पर कर्मचारी का नाम मोबाइल दुकान के दो कर्मचारियों ने लिया था, जिनसे पिछले हफ्ते एनआईए ने पूछताछ की थी।

साई प्रसाद को एनआईए पूछताछ के लिए ले गई है और वह कथित तौर पर रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में दो संदिग्धों से जुड़ा हुआ है। पिछले हफ्ते एनआईए ने शिवमोग्गा में छापेमारी की थी और एक मोबाइल स्टोर और दो संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की थी।

 

error: Content is protected !!