District Bastar (Jagdalpur)

नए साल मे चित्रकोट वाटरफाल आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बस्तर पुलिस अलर्ट मोड पर….

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर , 19 दिसम्बर .  नए साल मनाने आने वाले पर्यटको को अब मिनी नियाग्रा जलप्रपात के नजदीक सेल्फी नही ले पाएंगे..जी हां पर्यटन स्थलों में हो रहे हादसे को देखते हुये बस्तर पुलिस ने इस बार बाहर से आने वाले पर्यटकों को वाटर फाल के नजदीक जाने की पाबंदी लगा दी हैं और जलप्रपात के पास फ़ोटो या सेल्फी लेने की मनाही भी कर दी हैं वंही बस्तर पुलिस ने स्थानीयो लोगो की जल्द बैठक कर सभी सुरक्षा के मापदंडों का पालन करने के निर्देश जारी किए जाएंगे और जलप्रपात के पास सुरक्षा मे जवानो को तैनात भी किया जाएगा और जलप्रपात के पास फेंसिंग तार से घेराबंदी भी कर दिया गया हैं ताकि कोई भी पर्यटक पास ना जा सके और हादसा ना हो सके बता दे कि छत्तीसगढ़ का मिनी नियाग्रा कह जाने वाले चित्रकोट वाटरफॉल को देखने के लिए बाहर प्रदेशो से काफी संख्या में पर्यटको की भीड जुटती हैं और नए साल मनाने को लेकर भी बड़ी संख्या में दूर दराज से पर्यटक चित्रकोट वाटर फाल पहुंचते है .

ऐसे में पर्यटको की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बस्तर पुलिस ने आने वाले सभी पर्यटकों से अपील भी की हैं और कहा हैं कि जलप्रपात के नजदीक ना जाये और साफ सफाई ,पार्किंग सहित अन्य विषयो का ख्याल रखते हुए नए साल का मनाये..वंही मामले को लेकर एडिशनल एसपी ने कहा हैं कि बस्तर पुलिस बाहर व अन्य प्रदेशों से आने वाले पर्यटकों का अभिनंदन करता हैं और पर्यटन स्थलों में स्वच्छता और अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखने की अपील की है.

error: Content is protected !!