Naxal

थाने में नक्सली ने शौचालय में फांसी लगाकर दी जान… मामले में 5 पुलिसकर्मी निलंबित, CID जांच के आदेश…

इंपैक्ट डेस्क.

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले में गिरफ्तार नक्सली के कोर्रा थाने की हाजत के शौचालय में फांसी पर लटकते पाये जाने के मामले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और मामले की न्यायिक तथा सीआईडी जांच प्रारंभ कर दी गयी है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि 25 और 26 अप्रैल की मध्य रात्रि को पीएलएफआई का नक्सली नन्द किशोर महतो गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्रा थाने में हिरासत में रखा गया था, जहां उसे सुबह हाजत के शौचालय में फांसी से लटकता पाया गया था ।

चौथे ने बताया कि इसके बाद कल रात ही प्रारंभिक जांच के बाद हाजत की अभिरक्षा में लगे एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिस कर्मियों को कर्त्तव्य में लापरवाही के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले की सीआईडी जांच भी प्रारंभ कर दी गयी है, जबकि दूसरी ओर पुलिस प्रशासन के अनुरोध पर हजारीबाग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यप्रकाश सिन्हा ने मामले की न्यायिक जांच के लिए प्रथम श्रेणी के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंप दी है।

error: Content is protected !!