District DantewadaNaxal

दंतेवाड़ा : बोदली कैंप से करीब 650 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट… एक जवान घायल…

इंपेक्ट डेस्क.

जिले के बोदली कैंप और करियामेटा गांव के बीच आज नक्सलियों ने दो विस्फोट किया। इसकी चपेट में आकर सर्चिंग पर निकले एक जवान घायल हो गया है। जिसे मामूली चोट आई है।

घटना की पुष्टि करते एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि जिले की डीआरजी, एसटीएफ, की संयुक्त टीम बोदली कैंप से आठ बजे करियामेट्टा की ओर आरसीएसओ संचालन के लिए रवाना थे। तभी बोदली कैंप से करीब 650 मीटर की दूरी पर नक्सलियों ने लगभग साढ़े आठ बजे एक आईईडी विस्फोट किया, जिसमें एक सहायक आरक्षक को छर्रे व अन्य विस्फोटक से मामूली चोटें आई है। इसके बाद करीब दस बजे नक्सलियों ने एक और कमांड पाइप आईईडी विस्फोट किया।

जवानों ने मौके से चार जिंदा आईईडी भी बरामद किया। जिन्हें डिफ्यूज किया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। इधर जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा से डीआरजी और बीडीएस की अतिरिक्त टीमें मौके के लिए भेजी गई हैं।

error: Content is protected !!