Thursday, May 16, 2024
news update
State News

सीएम विष्णु देव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत विधायकों ने लिया शपथ… अब विधानसभा अध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन… रमन को साय-महंत ने आसंदी तक पहुंचाया

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

विधायकों का शपथ ग्रहण विधानसभा सत्र के पहले दिन हो रहा है। सबसे पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संसदीय परंपरा की शपथ ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली।

वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा मे आसंदी के सामने शपथ ली। उसके बाद डिप्टी सीएम अरूण साव और विजय शर्मा ने शपथ लिया। इन दोनों ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली। वहीं सदन में सभापति नियुक्त विक्रम उसेंडी, धर्मजीत सिंह, लखेश्वर बघेल और दलेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ ली।

सदन में आज ज्यादातर सदस्यों ने छत्तीसगढ़ी में शपथ ली। विधायकों में भैयालाल राजवाड़े, श्यामबिहारी जायसवाल, भूलन सिंह मराबी, उदेश्वरी पैकरा, प्रबोध मिंज, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मी रजवाड़े, शकुन्तला सिंह पोर्ते ने भी शपथ ली।

रायगढ विधायक ओपी चौधरी से छत्तीसगढ़ी में ली शपथ, तो वहीं विद्यावती सिदार और प्रेमचंद पटेल संस्कृत में शपथ ली। खरसिया विधायक उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ी में शपथ, रामकुमार टोप्पो, रायमुनि भगत, गोमती साय ने शपथ ली।

रमन सिंह निर्विरोध निर्वाचित… महंत ने कहा “आप जहां बैठे वह मेरा अतीत”

रमन सिंह को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष चुना गया। वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सीएम साय और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत उन्हें आसंदी तक लेकर पहुंचे। इस दौरान महंत ने कहा आप जहां बैठे हैं वो मेरा अतीत है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर और केदार कश्यप ने रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा था।

डिप्टी सीएम अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पुन्नुलाल मोहले, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने उनका समर्थन किया। विधायकों के शपथ ग्रहण के साथ सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

error: Content is protected !!