District Beejapur

माओवादी नेता का आरोप-माहभर में दंतेवाड़ा जिले में चार निहत्थे ग्रामीणों की पुलिस ने कर दी हत्या… तीन ग्रामीणों को उठा ले गई, कोर्ट में अब तक पेशी नहीं…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर। दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक के टेटम में पिछले दिनों पुलिस-माओवादी मुठभेड़ को माओवादियों ने फर्जी करार दिया है। माओवादियों के दरभा डिवीजन के सचिव साईनाथ ने प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें पुलिस पर बुधरा मड़काम की निहत्थे अवस्था में हत्या और तीन ग्रामीणों को पकड़कर ले जाने तथा कोर्ट में पेसही ना कराने का आरोप लगाया है। उल्लेख है कि हत्या के समय बुधरा के साथ मौजूद तीन ग्रामीणांे को पुलिस पकड़ ले गई, परंतु उन्हें कोर्ट में अब तक पेश नहीं किया गया है। माओवादी संगठन हत्या का विरोध करती है और पकड़े गए ग्रामीणों को त्वरित कोर्ट में पेश करने की मांग भी करती है।
माओवादी नेता का कहना है कि बस्तर में फर्जी मुठभेड़ें कोई नई बात नहीं है। कटेकल्याण ब्लाक के मूदेम निवासी मांगू मड़काम एव तीन ग्रामीणों पर 28 जून को पुलिस ने अंधाधूंध फायरिंग की थी और घायल अवस्था में हाथ लगे मांगू की डीआरजी के जवानों ने यातनाएं देते हत्या कर दी। इसी तरह पुलिस ने एक जुलाई को एसीएम कमलेष मड़काम की वानकापाल के समीप निहत्थे रहते हत्या कर दी। मूलेर निवासी माड़वी नंदा को 24 जुलाई को उसके घर से पकड़कर ले गई और गांव के नजदीक ही उसकी भी हत्या कर दी। एक महीने के अंतराल में पुलिस ने चार निहत्थे लोगों की हत्या की है, जिन्हें मुठभेड़ बताया जा रहा है।
फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगा रहे माओवादी नेता ने जनता से घटनाओं का विरोध करने की अपील की है।

error: Content is protected !!