Crime

महासमुंद पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा… 2 लाख 20 हज़ार रुपये जब्त…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ में पड़ोसी राज्य ओडिशा से नकली नोट लाकर खपाने वाले 3 तस्करों को महासमुंद जिले की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 500 और 200 के कुल 2 लाख 20 हजार 700 रुपये नकली नोट मिले हैं। आरोपी नोट लेकर दो बाइक से सरायपाली-बसना होते हुए महासमुंद जिले में पहुंचे थे। आरोपियों के नकली नोट खपाने वाले किसी गिरोह से जुड़े होने की संभावना है। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

महासमुंद एसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ओडिशा से नकली नोट लेकर निकले हैं, जिसके बाद सांकरा थाने को प्वाइंट दिया गया था। वाहन चेकिंग के दौरान 2 मोटर साइकिल क्रमांक CG 10 AW 2458 तथा CG 06 GS 9872 को सांकरा थाना क्षेत्र के परसवानी चौक पर रोका गया। बाइक चालक ने अपना नाम पुनीराम पटेल (38 वर्ष), निवासी ग्राम मलदी बलौदाबाजार, आलेख बरिहा (40 वर्ष) निवासी ग्राम भण्डारपुरी थाना- झारबंद जिला-बरगढ़ (ओडिशा) व प्रफुल्ल बारीक (24 वर्ष) निवासी ग्राम जेराभरन सांकरा महासमुंद का निवासी बताया। पुलिस टीम को पूछताछ में गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम ने जब संदिग्धों को जांच की तब, उनके पास बड़ी मात्रा में नकदी मिले। टीम ने नकदी के बारे में पूछा तो कोई जवाब नहीं मिला। नोटों की जांच करने पर सभी नकली मिले।

सरगना के बारे में पूछताछ कर रही पुलिस 
पुलिस ने पुनीराम पटेल से से 500-500 के 199 नग नकली नोट कुल 99,500 रुपये, प्रफुल्ल बारिक के पास से 200-200 के 431 नग नकली नोट कुल 86,200 रुपये तथा आलेक बारिहा के पास से 200-200 के 175 नग कुल 35,000 रुपये के नकली नोट बरामद किए। 2,20,700 रुपये 500-500 के कुल 199 नग तथा 200-200 रुपये के 606 नग नकली नोट बरामद किया गया है। सांकरा थाना प्रभारी सांकरा उमाकांत तिवारी की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 489 (C) IPC के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

error: Content is protected !!