Breaking NewsMadhya Pradesh

लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट होगा बंद

भोपाल

प्रदेश के वाहन चालकों को लाइसेंस के लिए अब दो बार टेस्ट नहीं देना होगा। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन लाने की तैयारी कर रहा है। अब सिर्फ पक्के लाइसेंस के वक्त ही दो तरह की परीक्षाएं पास करना होंगी। इसके साथ ही विभाग के पोर्टल से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन मोबाइल पर अपलोड किया जा सकेगा। पुलिस चेकिंग में इसका लाभ मिल सकेगा। साथ ही बार-बार आरटीओ के चक्कर लगाने से छूट मिलेगी। परिवहन विभाग के अफसरों की मानें तो इस संबंध में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने सभी प्रदेशों से इस संबंध में सुझाव मांगे हैं।

आरटीओ  ने लगाया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर
आरटीओ भोपाल के तत्वावधान में आईएसबीटी बस स्टैंड में नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। भोपाल आरटीओ परमिट शाखा के प्रमोद नागवंशी ने बताया कि यह जांच शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय तिवारी के नेतृत्व में लगाया गया। यहां पर सवा सौ से अधिक चालक-परिचालक और यात्रियों ने अपने आंखों की जांच कराई।

error: Content is protected !!