State News

बारूदी सुरंग विस्फोट, एक जवान घायल…

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact

 जगदलपुर, 12 दिसम्बर। माओवादियों द्वरा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में आज एक जवान घायल हो गया। पुलिस के अनुसार सुकमा जिले के अंतर्गत थाना किष्टाराम के अतिसंवेदनशील सालातोंग गांव में सीआरपीएफ की नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित की गई है। इस कैम्प के स्थापना के दौरान जगह-जगह माओवादियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग के विस्फोट से कल दो जवान घायल हो गए थे, और आज एक जवान आरक्षक जोगा घायल हो गया। घायल जवान का इलाज सुकमा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कल हुए घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकाप्टर से रायपुर भेजा गया है। पुलिस ने अपने जारी बयान में बताया कि माओवादियों के गढ़ माने जाने वाले सालातोंग में नवीर कैम्प स्थापना से आगामी दिनों में उक्त क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीणजनों को नक्सल आतंक से मुक्ति मिलने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं सड़क-बिजली आदि का शीघ्र लाभ मिलेगा। आसपास के इलाके में पुलिस बल के केन्द्रीय सुरक्षा बल, कोबरा बटालियन तथा जिला रिजर्व पुलिस बल गश्त कर रहे हैं।

error: Content is protected !!