RaipurState News

रेलवे स्टेशन प्रवेश द्वार में बेरिकेट्स लगाया जाना अनुचित : हरख मालू

रायपुर

रेलवे की लगातार लेट लतीफी से वैसे ही परेशान आम लोगों की परेशानी का एक और नया कारण अब राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन में बनने जा रहा है। जहां पर नए वाहन पार्किंग निविदा के तहत रायपुर विमानतल की तरह मुख्य प्रवेश द्वार व गुढियारी वाले प्रवेश द्वार पर बेरिकेट्स लगाये जा रहे हैं। जबकि इस प्रकार की कोई भी व्यवस्था देश के किसी भी रेलवे स्टेशन में नहीं है इस प्रकार की नयी व्यवस्था शुरू होने से सभी यात्रियों एवं व्यापारियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने जारी एक बयान में कहा है कि यदि इस प्रकार के बेरिकेट्स लग गए तो रेल के संभावित समय से काफी पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंचना पड़ेगा। स्वाभाविक है पार्किंग स्थल पर कर्मचारियों से यात्रियों का समय को लेकर विवाद होगा जो की पूर्णत: अनुचित है। यह पूरी तरह से अव्यवहारिक है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं ,वैसे भी प्रतिदिन यात्री रेलवे जाने और आने मेंं पार्किंग स्टैंड के कर्मचारियों के साथ जिन्हें ठेका दिया जाता है उनके कर्मचारियों के दुर्व्यव्हार से आम आदमी परेशान रहता है। श्री मालू ने रेल मंत्री से पत्र लिखकर आग्रह किया है इस विषय को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश संप्रेषित करें।

error: Content is protected !!