Samajमिसाल

अपना पैसा लगाकर पुलिस का ये सिपाही पक्षियों को कराता है पिंजरे से आजाद… पढ़ें कैसे शुरू हुई यह कहानी… लोगों से की ये अपील…

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के हरदोई में तैनात यूपी पुलिस का एक सिपाही लोगों की खूब प्रशंसा पा रहा है। सिपाही के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। एसपी ने भी उसे सम्मानित किया है। दरअसल, सिपाही पिंजरों में कैद पक्षियों को खरीद कर उन्हें खुले आसमान में आज़ाद छोड़ने और भूखे-प्यासे जानवरों के लिए चारे का बंदोबस्त करता है। इसी कार्य के लिए उसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र में 2019 बैच के सिपाही सुरेश सबलोक डायल-112 की पीआरवी 2711 पर तैनात हैं। सिपाही सुरेश सबलोक की ओर से ऐसे काम किए गए, जो सराहनीय और मानवीय हैं। उनके काम की जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है।

सिपाही सुरेश सबलोक उन पंक्षियों को खरीद लेते हैं, जो बाजार में उन्हें बिकते नजर आते हैं, जिनमें अधिकतर तोता और छोटी चिड़िया होती हैं। सुरेश इसके लिए अपने वेतन की धनराशि खर्च करते हैं और फिर पिंजरे में बंद पक्षियों को खुले आसमान में आजाद कर देते हैं। सुरेश बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें पशु-पक्षियों से गहरा लगाव रहा है। जब भी कोई भूखा जानवर दिखता था तो जो कुछ सम्भव होता था, उसको खिलाते थे। वहीं, जब नौकरी लगी तो इस नेक कार्य को और आगे बढ़ाया और अब वे पिंजरों में कैद पक्षियों को खरीदकर उन्हें खुले आसमान में उड़ने के लिए आजाद कर देते हैं। इसके साथ ही वह गौशालाओं में चारा भी पहुंचाते हैं।

करीब एक हजार पक्षियों को कर चुके हैं आजाद

सुरेश ने बताया कि वह अब तक करीब 1000 पक्षियों को बेचने वालों से खरीदकर आजाद कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब बहुत से लोग उन्हें पक्षियों के बिक्री होने की जानकारी देने लगे हैं। जिसके बाद वे मौके पर पहुंचकर पक्षियों को खरीद लेते हैं और उन्हें मुक्त कर देते हैं।

सोशल मीडिया पर हो रही प्रशंसा, एसपी ने किया सम्मानित

सिपाही सुरेश सबलोक के इन नेक कार्यों के लोगों ने वीडियो बनाकर पोस्ट किए हुए हैं, जहां लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। तो वहीं इस जानकारी के बाद एसपी राजेश द्विवेदी ने आरक्षी सुरेश सबलोक को 10 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सिपाही सुरेश सबलोक का मानना है कि जिन परिंदो को ईश्वर ने खुले आसमान में उड़ने के लिए बनाया तो फिर उन्हें पिंजरे में कैद क्यों रखा जाए। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पक्षियों को पिंजरों में कैद न रखें।

error: Content is protected !!