District Raipur

जैन पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन (वर्चुअल) अगले माह…

इंपेक्ट डेस्क.

रायपुर। भारतीय जैन संघटना द्वारा रविवार, 9 जनवरी 2022 को 5वीं (वर्चुअल) पुनर्विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जैन समुदाय के सभी संप्रदायों की विधवाएं, विधुर, तलाकशुदा उम्मीदवार के साथ अविवाहित युवा (उम्र 30+) जो विधवाओं से शादी करने के इच्छुक हैं, तलाकशुदा एवं विधवा महिलाएं इस परिचय सम्मेलन में भाग ले सकती हैं। यह वर्चुअल कार्यक्रम जूम लिंक द्वारा की जाएगी।
संघटना के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था से प्रेरित, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र लुंकड़ और राष्ट्रीय संयोजक अनिल रांका के प्रयासों से और प्रदेश अध्यक्ष पंकज चोपड़ा व प्रदेश महासचिव मनोज लुंकड़ के नेतृत्व में जुलाई 2020 से वर्चुअल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस परिचय सम्मेलन लिए पंजीकरण करने, के लिए बीजेएस कनेक्ट (बीजेएस सीओएनएनईसीटी)इस मोबाइल ऐप का उपयोग करना हैं। इस ऐप को आप प्ले या ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परिचय सम्मेलन के लिए उम्मीदवारों को अपना प्रोफाइल बनाना होगा और पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 499 रुपये (एक बार) देने होंगे। परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मोबाइल ऐप में 10,000+ प्रोफाइल उपलब्ध हैं। परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्याशियों को नि:शुल्क निर्देशिका मोबाइल एप में उपलब्ध होगी और एप में उपलब्ध प्रत्याशियों से संपर्क करने का विशेष प्रावधान है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 जनवरी, 2022 है।
अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 9319484101 पर संपर्क कर सकते हैं। मनोज कोठारी, मैट्रिमोनी हेड बीजेएस छत्तीसगढ़ ने बताया कि छत्तीसगढ़ द्वारा यह तीसरी ऑनलाइन मीट है इसके पूर्व भी दो ऑनलाइन मीट का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

error: Content is protected !!