Big newsDistrict Bastar (Jagdalpur)

जगदलपुर : युवोदय अकादमी में प्रशिक्षित 32 बच्चों ने NEET की परीक्षा में प्राप्त की सफलता…

इम्पैक्ट डेस्क.

जगदलपुर. बस्तर जिला प्रशासन द्वारा अंचल के बच्चों को चिकित्सा एवं इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए कोचिंग हेतु प्रारंभ किए गए युवोदय अकादमी से इस वर्ष 32 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की। बस्तर जिले के इन विद्यार्थियों की सफलता पर जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनायाएं दी है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 उल्लेखनीय है कि युवोदय अकादमी के माध्यम से विद्यार्थियों को नीट और एआई ट्रिपल ई जैसी कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रदान की जा रही है। पिछले वर्ष भी युवोदय अकादमी से कोचिंग ले रहे बच्चों का बड़ी संख्या में चयन मेडिकल कॉलेज में हुआ था, तथा यह लगातार दूसरा बेच है, जिसमें भारी संख्या में बच्चे नीट की परीक्षा में सफल हुए। इस वर्ष 50 विद्यार्थी नीट परीक्षा की तैयारी युवोदय अकादमी के माध्यम से कर रहे थे । संस्था द्वारा बस्तर जैसे शिक्षा में पिछड़े क्षेत्र के बच्चो को नीट और एआई ट्रिपल ई जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना पूरे देश में हो रही हैं।

error: Content is protected !!