Sports

टर्किश कप में खिताब से एक जीत दूर भारत

अलान्या (तुर्की).
भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम ने शनिवार को यहां टर्किश महिला कप में हांगकांग को 2-0 से हराकर दक्षिण एशिया के बाहर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाया। अंजू तमांग (19वें मिनट) और सौम्या गुगुलोथ (79वें मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे। यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है।

भारत ने इससे पहले पांच मौकों पर सैफ कप जीता है और तीन बार टीम सैफ खेलों का स्वर्ण पदक भी जीत चुकी है। लेकिन कभी भी अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप नहीं जीत पायी है। इस टूर्नामेंट में प्रतिद्वंद्वी के तौर पर दो यूरोपीय टीम हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच ममें भारत ने एस्तोनिया को 4-3 से शिकस्त दी थी। भारत के अब दो मैच में छह अंक हो गये हैं जिससे अब वह मंगलवार को अपने अंतिम राउंड रोबिन मैच में कोसोवो से भिड़ेगी जिसे वस्तुत: फाइनल कहा जा सकता है। कोसोवो के भी दो मैच में छह अंक हैं। भारत ग्रुप तालिका में कोसोवो के बाद दूसरे स्थान पर है। कोसोवो की टीम बेहतर गोल अंतर से पहले स्थान पर है।

error: Content is protected !!