film samiksha

द केरल स्टोरी फिल्म के जवाब में विजयन सरकार लाई ‘द रियल केरल स्टोरी’… विज्ञापन जारी, जानें इसमें क्या…

इम्पैक्ट डेस्क.

फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जबसे रिलीज हुई है, लगातार चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में लगा था कि अब मामला शांत हो रहा है कि केरल में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) सरकार ने कुछ ऐसा कर दिया कि एक बार फिर ये फिल्म चर्चा में आ गई। दरअसल, शनिवार को एलडीएफ ने एक विवादित विज्ञापन जारी किया, जिसमें कहा गया है कि राज्य अपने शासन के तहत सामाजिक सद्भाव और प्रगतिशील मूल्यों की ‘द रियल केरल स्टोरी’ का जश्न मना रहा है। गौरतलब है, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार को सत्ता में रहते हुए दो साल हो गए हैं।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विज्ञापन जारी करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय को अपनाकर उनकी सरकार समावेशी विकास को बढ़ावा देती है, जो सभी को सशक्त बनाता है। वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि केरल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर हम रियल केरल स्टोरी का जश्न मना रहे हैं, जहां सपने देखे व पूरे किए जाते हैं। वहीं लोगों में मानवता भी देखी जाती है। बता दें, हाल ही में देशभर में रिलीज हुई इस हिंदी फिल्म पर केरल को गलत तरीके से दर्शाने के आरोप लगे थे।

विज्ञापन में सीएम विजयन की तस्वीर के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले लोगों के साथ-साथ किसानों, स्वास्थ्यकर्मियों, ट्रांसजेंडरों आदि की तस्वीर भी दिखाई गई है। वहीं, विज्ञापन में यह भी दावा किया कि करुणा और सामाजिक न्याय वामपंथी सरकार की नीतियों को संचालित करते हैं, जो हाशिए के समुदायों को सशक्त बनाती हैं और सभी के लिए समान अवसरों को बढ़ावा देती हैं। 

इस बीच, विजयन सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को राज्य भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हालांकि, विपक्ष ने वाम सरकार के तहत कथित कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध शुरू किया है।

error: Content is protected !!