Tech

नहीं चाहते मुसीबत में फंसना, तो 1 मिनट में ऐसे चेक करें की आपके नाम पर कितने Sim Card चल रहे…

इंपैक्ट डेस्क.

अगर आप किसी भी बड़े फ्रॉड या मुसीबत से बचाने चाहते हैं तो एक बार ये जरूर चेक कर लें की आपके नाम से कितने मोबाइल सिम कार्ड चल रहे हैं। क्योंकि हाल ही में कई ऐसी ख़बरें आई जिनसे पता चला है कि कई कोई लोग किसी और के नाम से फेक कार्ड चला रहे हैं। केंद्र सरकार ने आपकी सुविधा के लिए संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) कुछ ही समय पहले लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिये आप सेकंड्स में चेक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड रजिस्टर्ड हैं। आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन कर आपके नाम के द्वारा चल रहें सिम चेक कर सकते हैं:

आपके नाम पर कितने Sim Card
> इसके लिए आपको सबसे पहले https://sancharsaathi.gov.in/ पर जाना होगा।

> यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।
> अब कैप्चा कोड टाइप करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
> इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा। इसे दर्ज करें।
> फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी कि आपकी आईडी से कितने नंबर लिंक हैं।
 

> यहीं से आप रिपोर्ट भी कर सकते हैं, यानि आप उस नंबर को बंद करा सकते हैं जो आपके नाम पर हैं लेकिन आप उसे इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।

error: Content is protected !!