Tech

स्मार्टवॉच में ChatGPT : देश की पहली AI वॉच ला रही है यह कंपनी, जानें कीमत…

इंपेक्ट डेस्क.

देसी टेक और वियरेबल ब्रैंड क्रॉसबीट्स ने बड़ी घोषणा करते हुए भारत की पहली ChatGPT टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन वाली स्मार्टवॉच लॉन्च कर दी है। इस स्मार्टवॉच में AI टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और इस वॉच का नाम कंपनी ने Crossbeats Nexus रखा है। इस स्मार्टवॉच को ग्राहकों के लिए सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है। 

Crossbeats Nexus में 2.1 इंच का फुल-टच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और GPS डायनमिक रूट ट्रैकिंग, डायनमिक आईलैंड और ई-बुक रीडर जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस डिवाइस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है लेकिन अभी इसे मार्केट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। उम्मीद है कि इस वॉच को दीपावली के मौके पर मार्केट में उतारा जाएगा और तभी इसकी सेल शुरू होगी। 

इतनी रखी गई Naxus स्मार्टवॉच की कीमत
कंपनी ने नई Crossbeats Nexus स्मार्टवॉच की कीमत 5,999 रुपये रखी है लेकिन अभी इसे केवल 999 रुपये देकर प्री-बुक करने का विकल्प ग्राहकों को दिया जा रहा है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिलेगा और उका प्री-बुकिंग अमाउंट इसकी कीमत में एडजस्ट कर लिया जाएगा। 

Crossbeats Nexus के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टवॉच से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इसे देश की पहली ChatGPT पावर्ड स्मार्टवॉच बताया जा रहा है। वॉच में Apple iPhone के डायनमिक आईलैंड जैसा फीचर भी मिलने वाला है। इसके अलावा यह Altimeter सेंसर और ई-बुक रीडर के साथ आने वाली पहली स्मार्टवॉच भी कही जा रही है। अगले कुछ सप्ताह में इस वॉच से जुड़ी और भी जानकारी और इसके संभावित फीचर्स सामने आ सकते हैं। 

error: Content is protected !!