State News

पटेल मरार समाज को भाजपा टिकट नहीं देती हैं तो हो सकता है बड़ा नुकसान…

Getting your Trinity Audio player ready...

डॉ महंत को लेकर कहा जा रहा है कि राजनीतिक दृष्टिकोण से पार्टी उन्हें चाम्पा से लड़ा सकती है चुनाव

सक्ती।

जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे कुछ समाज के नेताओं ने प्रमुखता से अपनी दावेदारी करनी शुरू कर दी है, वहीं नवीन जिला सक्ती की बात करें तो यहां तीन विधानसभा क्षेत्र हैं।

जिसमे सक्ती व चंद्रपुर विस क्षेत्र में कांग्रेस का कब्जा है, साथ ही जानकारों की मानें तो विधानसभा क्षेत्र सक्ती इस बार भी कांग्रेस के पाले में जाता है प्रतीत हो रहा है, इसका प्रमुख कारण है कि डॉ चरण दास महन्त ने सक्ती से कांग्रेस के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है,

वैसे यह भी माना जा रहा है कि जांजगीर चाम्पा जिले के चाम्पा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट को लेकर प्रत्याशियों में जंग जैसा माहौल छिड़ा हुआ है और डॉ महंत को परिस्तिथियों के संतुलन के हिसाब से चाम्पा विधानसभा क्षेत्र से एन वक़्त पर प्रत्याशी बनाया जा सकता है,

इस तरह की कवायद भी लगाई जा रही है। वहीं बता दें कि विधानसभा क्षेत्र सक्ती में पूर्व में राठौर-साहू समाज को प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिल चुका है, ऐसी परिस्थिति में अब अन्य समाज के लोग भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए अलग अलग दलों से विस चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी पुरजोर तरीके से पेश कर रहें हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवारी के लिए राठौर समाज से 6 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है

वही भाजपा में राठौर और साहु दोनों समाज के लोगों ने ताल ठोकी हैं साथ ही इस विस चुनाव के ठीक बाद आने वाले वर्ष 2026 में विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन होना हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सक्ती विस क्षेत्र में आदिवासियों की बहुलता है और यह क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट हो सकता है।

वर्तमान में सक्ती, जैजैपुर, चंद्रपुर, खरसिया एवं जांजगीर जिले में मरार पटेल समाज की बहुलता काफी आंकी गई है, वहीं मरार पटेल समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रेम लाल पटेल जो कि सक्ती विस क्षेत्र से आते हैं और इनकी पकड़ सक्ती व जांजगीर जिले में सामाजिक तौर पर काफी तगड़ी मानी जाती है वहीं प्रेम पटेल भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष है साथ ही उनकी पत्नी श्रीमती ममता पटेल जनपद पंचायत सक्ती की निर्वाचित उपाध्यक्ष भी है।

श्री पटेल लम्बे समय से भाजपा के जुड़े हैं विधानसभा क्षेत्र में खासा प्रभाव है वहीं समाज के लोगों ने भाजपा से एक प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग भी की है, अन्य विधानसभा क्षेत्र में पटेल समाज मे कोई मजबूत प्रत्याशी वर्तमान में नहीं दिख रहा है ऐसी स्थिति में समाज द्वारा एक स्वर से प्रेम पटेल के लिए भाजपा से टिकट की मांग की जा रही है, यदि प्रेम पटेल को टिकट नहीं मिलता तो इसका नुकसान प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को देखने मिल सकता है।

हालांकि जहां पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत बताई जा रही हैं वहीं सक्ती को जिला बनाने का लाभ भी कांग्रेस को ही मिलने की संभावनाएं व्यक्त की जा रहीं है। सक्ती विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को हराना आसान नहीं है इसके बाद भी भाजपा जहां नये चेहरे तलाश रही है।

पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू, मेधा राम साहू को सक्ती विधानसभा की मतदाता स्वीकार नहीं करेगी ऐसा माना जा रहा है, उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई ऐसा काम नहीं किया जिसे जनता याद रखे वहीं भाजपा के 15 साल सरकार में इन नेताओं से ज्यादा कांग्रेस नेताओं का जलवा जलाल रहा।

लोगों का कहना है कि पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू अधिकारियों के सामने कमजोर नजर आए, और कमीशन लेने के नाम पर कहीं ना कहीं एक बार बदनाम भी हुए, वहीं डॉ महन्त पर भी कुछ खास लोगों से घिरे रहने के आरोप लगातार लगता आ रहा है, लेकिन उनके बड़ा नेता होने का लाभ सीधा सक्ती को मिला और दशकों से चली आ रही मांग को सक्ती को जिला बनाने की पूरी इन्ही के कार्यकाल में हुई, साथ ही जिला बनने के बाद स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली को लेकर काफी काम हुआ।

किसानों को धान खरीदी का सही मूल्य भी कांग्रेस को जिताने के बाद ही मिला, फिर भी डॉ महन्त यदि चाम्पा विधानसभा क्षेत्र की ओर रुख करते हैं तो प्रेम पटेल भाजपा की ओर से एक अच्छे प्रत्याशी साबित हो सकते हैं।

कांग्रेस में विवाद है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है पार्टी को या प्रत्याशी को हराने की कोशिश कोई भी करेगा तो उसकी खैर नहीं, वैसे तो यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन सक्ती सहित आसपास के विधानसभा क्षेत्रों की बात करें तो मरार पटेल समाज हमेशा एक निर्णायक भूमिका में ही रहता है, ऐसी स्थिति में क्या भाजपा प्रेम पटेल को अपना प्रत्याशी बनाएगी या फिर समाज के गुस्से का शिकार होगी ये आने वाला वक्त ही बताएगा।

error: Content is protected !!