Big newsDistrict Beejapur

लाल लकीर को लांघ बेटियों की उंची छलांग… गणतंत्र दिवस पर आतंक के बगीचे में सीआरपीएफ ने खिलाएं हौसलों के फूल… नक्सलगढ़ में पहली बार गर्ल्स लीग व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। बालिकाओं को शिक्षा के साथ खेलों के महत्व से अवगत कराने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सीआरपीएफ ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर माओवाद समस्या से जूझ रहे बीजापुर के चेरपाल गांव में सीआरपीएफ 85 बटालियन के कमांडेंट जेवी तुसिंग के मार्गदर्शन में गर्ल्स लीग व्हॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन कराया। जिसमें चेरपाल समेत इससे लगे दर्जनभर गांव से बालिकाओं की टीमें जौहार दिखाने पहुंची थी। आयोजन को लेकर ना सिर्फ प्रतिभागी टीमें बल्कि ग्रामीणों में भी जबरदस्त उत्साह दिखा। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला मेजबान चेरपाल और कोटेर की टीम के मध्य हुआ। कड़े मुकाबले में कोटेर की बालिकाओं ने 2-1 के अंतर से चेरपाल को पटकनी देते खिताब अपने नाम कर लिया। सीआरपीएफ ने खिताब को सीसीजीएल 2022 नाम दिया है।

समापन के अवसर पर 85 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुनील कुमार ने सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट के साथ विजेता और उपविजेता टीमों को टॉफी से नवाजा। साथ ही उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई के साथ खेलकूद में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया। समापन समारोह के अवसर पर चेरपाल हायर सेकेण्डरी के प्रधान अध्यापक शरद सोनवानी, पीएचसी चेरपाल के चिकित्सक देवेंद्र पटेल समेत गणमान्य नागरिक और जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे।

error: Content is protected !!