corona pendemic

स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान- मानदंडों को पूरा नहीं करते चीन से आए 63 हजार PPE किट

न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

स्वास्थ मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि लगभग 63,000 पर्सनल प्रोटेक्टिव एक्विपमेंट (पीपीई) किट जो चीन से हाल ही में आए हैं वे मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि चीन ने भारत में कुछ खराब गुणवत्ता वाले किट भेजे हैं जो अनुपयोगी पाए गए हैं। हालांकि, जो खेप गुणवत्ता परीक्षण में विफल रहे, उन्हें भारत में बड़ी निजी कंपनियों से दान के रूप में प्राप्त किया गया था। ये सभी किट मेड इन चाइना थे।

द इकॉनमिक टाइम्स के अनुसार इस मामले से जुड़े एक शख्स ने बताया कि 1,70,000  भारत सरकार को डोनेट की गई थीं जिसमें से 50,000 किट्स क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं। शख्स ने बताया कि 30,000 और 10,000 किट्स के दो छोटे कंसाइनमेंट्स भी आए थे जो टेस्ट में फेल हो गए। ये किट्स डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन लेबोरेट्री ग्वालियर में टेस्ट की गईं थीं।

भारत में कोरोना के कहर की बात करें तो  वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होती जा रही है, जो संकट के इस घड़ी में राहत की खबर है। पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 628 केस और 17 मौतें दर्ज की गई हैं, वहीं कल यानी गुरुवार को 22 मौतें हुई थीं। इस तरह से शुक्रवार को जारी नए आंकड़ों में गिरावट के रुझान देखने को मिल रहे हैं। आंकड़ों क मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13387 हो गई है। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 437 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 13387 मामलों में से 11201 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 1749 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक 194  लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 3699 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!