Business

दमदार 7-सीटर कार की तलाश करने वालों के लिए आई अच्छी खबर… गर्दा उड़ाने आ रहीं ये दो धाकड़ SUVs…

इम्पैक्ट डेस्क.

भारत में एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है। यही वजह है कि भारतीय बाजार में कार निर्माता कंपनियां बेहतरीन SUVs बना रही हैं। जो लोग फुल साइज SUVs की तलाश में हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि भारतीय बाजार में दो बेहतरीन SUVs एंट्री करने वाली हैं। इनमें नेक्स्ट जेनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉक्सवैगन टेरॉन भी शामिल होंगी। आइए इनकी डिटेल्स जानते हैं।

1. नेक्स्ट जेन टोयोटा फॉर्च्यूनर (Next-generation Toyota Fortuner)

टोयोटा साउथ अफ्रीका ने पुष्टि की है कि फॉर्च्यूनर एसयूवी को नेक्स्ट जेनरेशन अपडेट मिलने वाला है। नए मॉडल में हाइब्रिड पावरट्रेन की शुरूआत होगी। उम्मीद है कि अपकमिंग फॉर्च्यूनर टोयोटा के एडवांस TNGA-F Platform पर बेस्ड होगी, जो बेहतरीन प्रदर्शन और बेहतर सेफ्टी ऑफर करेगी। मौजूदा 2.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को हाइब्रिड में कंवर्ट किया जाएगा। इसकी ग्लोबल शुरुआत 2024 में होगी। भारत के लिए लॉन्च की समयसीमा तय नहीं है।

2. फॉक्सवैगन टेरॉन (Volkswagen Tayron)

फॉक्सवैगन भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सेकेंड जेनरेशन के टेरॉन को पेश करने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि नई टेरॉन को टिगुआन ऑलस्पेस की तरह एमक्यूबी ईवो प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और यह भी उसकी तरह 7-सीटर एसयूवी होगी। दिलचस्प बात यह है कि टेरॉन दो प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। कंपनी ने टेरॉन को नियमित टिगुआन से अलग करने की योजना बनाई है। इन मॉडलों की लॉन्च डिटेल्स सामने नहीं आएगी।

error: Content is protected !!