State News

17 सितंबर से छत्तीसगढ़ में नव भारत निर्माण को लेकर भाजयुमो करेगा युवाओं का सम्मेलन…

Impact desk.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा ही समर्पण अभियान के तहत 17 सितंबर से सात अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम करने जा रहा हैं। भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों और जिला अध्यक्षों की संयुक्त वर्चुअल बैठक हुई। इसमें भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, भाजयुमो प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव, सहप्रभारी ओपी चौधरी और भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू आदि शामिल हुए.

पवन साय और भूपेंद्र सवन्‍नी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को सेवा और समर्पण के तहत विभिन्न् कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर तक सेवा कार्य, सेवा का संकल्प, नमो एप डाउनलोड जैसे कार्यक्रमों सहित पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य गतिविधि, टीकाकरण महा अभियान, रक्तदान शिविर व टीकाकरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने योजनाबद्ध प्रयास करना है। अनुराग सिंहदेव और ओपी चौधरी ने ने न्यू इंडिया और नवभारत निर्माण को लेकर राजधानी रायपुर में प्रदेशस्तरीय प्रदर्शनी व युवा सम्मेलन की तैयारी के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदैव गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़ों और किसानों के कल्याण के लिए समर्पित रहते हैं। पीएम मोदी के पद चिन्हों पर चलते हुए नवभारत मेला एवं युवा संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि नवभारत मेला न्यू इंडिया के संदेश के साथ बीते सात वर्षों में देश में हुए ऐतिहासिक निर्णयों और विकास के नए सोपानों की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!