State News

टीएस सिंहदेव को टक्कर देने मैदान में उतरे खाद्य मंत्री के करीबी… अंबिकापुर सीट से किया आवेदन…

इम्पैक्ट डेस्क.

कांग्रेस से विधानसभा टिकट के लिए आवेदन के अंतिम दिन अंबिकापुर विधानसभा से सौ से अधिक दावेदारों ने अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष पेश किया। विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान विधायकों के साथ ही कई प्रभावशाली लोगों ने नामांकन किया है।

कांग्रेस से विधानसभा टिकट के लिए आवेदन के अंतिम दिन अंबिकापुर विधानसभा से सौ से अधिक दावेदारों ने अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष पेश किया। अंबिकापुर प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का गृहक्षेत्र है। यहां कल तक सिर्फ एक आवेदन टीएस सिंहदेव का जमा था, जिन्होंने आवेदन के पहले दिन 17 अगस्त को अपना आवेदन जमा कराया था। वहीं, प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के विधानसभा क्षेत्र सीतापुर से भगत सहित 15 आवेदकों ने आवेदन जमा किया है। सूरजपुर जिले की अनारक्षित प्रेमनगर विधानसभा सीट से 43, प्रतापपुर से 31 एवं अनारक्षित भटगांव सीट से 28 कांग्रेसियों ने टिकट के लिए अपना आवेदन दिया है।

वर्तमान विधायकों के साथ प्रभावशाली लोगों ने किया नामांकन
अविभाजित सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिलों को मिलाकर आठ विधानसभा क्षेत्रों में वर्तमान विधायकों के साथ ही कई प्रभावशाली लोगों ने नामांकन किया है। अंबिकापुर विधानसभा में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम सोमवार तक सिंगल था। वहीं, अंतिम दिन खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह बाबरा ने टिकट के लिए आवेदन ब्लाक अध्यक्ष के समक्ष जमा किया। इसके बाद एक-एक कर आवेदन जमा करने का सिलसिला शाम पांच बजे तक चलता रहा। अंबिकापुर से कुल 100 से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं, जिनकी छंटनी देर रात तक चलती रही। जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनमें कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा सहित नगर निगम के पार्षद, जिला व ब्लाक पदाधिकारी भी शामिल हैं।

सीतापुर क्षेत्र से 18 आवेदन
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से 18 लोगों ने टिकट के लिए आवेदन दिया है। अजजा(एसटी) वर्ग के लिए आरक्षित सीतापुर सीट से मंत्री अमरजीत भगत, फूलसाय लकड़ा, राजेश मिंज, शांति पैकरा, हेमंती प्रजापति सहित 18 कांग्र्रेस नेताओं ने प्रत्याशी बनाने के लिए आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कार्यालयों में जमा कर दिया है। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद से आज तक भाजपा अपनी जीत का खाता नहीं खोल सकी है, तीन चुनावों में निर्दलीय व अन्य को जरूर जीत मिली है। इस सीट से अमरजीत भगत चौथी बार विधायक हैं। 

लुंड्रा में आए 8 आवेदन
सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक एवं सीजीएमएससी के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम सहित जिपं अध्यक्ष मधु सिंह, गंगाराम पैकरा, पौलुष कुजुर प्रमुख हैं। लुंड्रा कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है। यहां से भाजपा ने अंबिकापुर के पूर्व महापौर प्रबोध मिंज को प्रत्याशी घोषित किया है।

प्रेमनगर सीट से आए 43 आवेदन
सूरजपुर जिले की अनारक्षित प्रेमनगर सीट से वर्तमान विधायक खेलसाय सिंह के साथ 41 दावेदारां ने अपना आवेदन सूरजपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को सौंपा है। इनमें राज्य अजजा आयोग अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, नरेश राजवाड़े, शशि सिंह के साथ कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने आवेदन ब्लॉक अध्यक्षों को सौंपा है। खेलसाय सिंह इस सीट से लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं।

null
भटगांव से आए 28 आवेदन
अनारक्षित भटगांव सीट में दो बार के विधायक पारस नाथ राजवाड़े के साथ कुल 28 लोगों ने कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। इनमें श्रम आयोग अध्यक्ष शफी अहमद, भैयाथान जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, भगवती राजवाड़े, सुभाष गोयल, श्यामलाल जायसवाल सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल हैं। इनमें से अधिकांश भटगांव क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं।

प्रतापपुर सीट से आए 31 आवेदन
अजजा वर्ग के लिए आरक्षित प्रतापपुर सीट से कांग्रेस की टिकट के लिए 31 आवेदन आए हैं। इनमें पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक डॉ. प्रेमसाय सिंह के साथ राज्य अजजा आयोग अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, विद्यासागर सिंह, शिवभजन मराबी सहित अन्य दावेदार शामिल हैं।

रामानुजगंज से आए 10 आवेदन
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृहस्पति सिंह, अंबिकापुर के महापौर डा.अजय तिर्की के अलावे सुनील कन्हरे, गोविंद राम, शिवभरोश लकड़ा, सुनील सूर्यवंशी, प्रभात बेला मरकाम, नंदलाल सिंह सहित 10 आवेदन आए हैं। 

सामरी में 34 आवेदन
सामरी विधानसभा क्षेत्र में संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज सहित 34 आवेदन आए हैं। इनमें पूर्व विधायक महेश्वर पैकरा, विजय पैकरा, लालसाय मिंज, दिनेश कुजूर, जिपं सदस्य प्रभात बेला मरकाम, डॉ.शिवमंगल पैकरा, डोमनिक एक्का व दयासागर के नाम शामिल है।

पोस्टर विवाद और बदली तस्वीर
अंबिकापुर में एक ही दिन 100 से अधिक नेताओं द्वारा दावेदारी की शुरूआत पोस्टर विवाद के बाद शुरू हुई। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की अंबिकापुर सीट से सिंहदेव के अलावा किसी ने आवेदन नहीं किया था। एक दिन पूर्व ही खाद्यमंत्री के अत्यंत करीबी व राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह बाबरा ने ऐलान किया कि वे अंबिकापुर से प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात के लिए लगाए गए कई होर्डिंग्स व पोस्टरों में गुरूप्रीत सिंह बाबरा के चेहरे पर कागज चिपका हुआ नजर आया। बाबरा ने यह भी आरोप लगाया कि अंबिकापुर से उनकी दावेदारी के ऐलान के कारण यह हुआ है। बाबरा ने आवेदन जमा किया और फिर पूरे दिन आवेदकों की फार्म जमा करने के लिए लाइन लग गई।  

ब्लॉक से पांच नाम, जिले से तीन नाम भेजे जाएंगे
कांग्रेस के प्रत्याशी चयन के लिए जमा आवेदनों की छंटनी ब्लाकों में की जाएगी। इनमें से पांच नाम जिला कांग्रेस कमेटी को भेजे जाएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी तीन नामों को पैनल राज्य कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेगी।

error: Content is protected !!