GameNational News

फिट इंडिया मोबाइल ऐप लॉन्च: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया फिटनेस की डोज का नारा, एक पैर पर रकस्सी कूदने की अपनी स्किल भी दिखाई…

Impact desk.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने रविवार को ‘फिट इंडिया मोबाइल ऐप’ लॉन्च किया। फिट इंडिया कार्यक्रम के दो साल पूरे होने पर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में ये लॉन्चिंग की गई।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर अपनी रस्सी कूदने की स्किल भी दिखाई। काफी देर तक वो रस्सी कूदते रहे। इस दौरान स्पोर्ट्स मिनिस्टर की हौसला अफजाई के लिए कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह एक मुफ्त मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जो फिटनेस की निगरानी में मदद करेगा। साथ ही उन्होंने एक स्लोगन भी दिया- फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज।null

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर ऐप लॉन्चिंग को यादगार बनाने के लिए भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, पहलवान संग्राम सिंह, खेल पत्रकार अयाज मेमन और एअर इंडिया की कैप्टन एनी दिव्या भी वर्चुअली इससे जुड़े।

दो साल पहले हुई थी फिट इंडिया अभियान की शुरुआत
यह ऐप एंड्राइड और IOS पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा। इसे यह ध्यान रखते हुए विकसित किया गया है कि यह सामान्य स्मार्टफोन पर भी काम कर सके। साल 2019 में प्रधानमंत्री ने फिट इंडिया अभियान की शुरुआत की थी।

पिछले दो सालों में यह अभियान फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, फिट इंडिया फ्रीडम रन, फिट इंडिया साइकलोथॉन और अन्य विभिन्न फिटनेस अभियानों के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!