RaipurState News

ससुराल गए युवक पर धारदार हथियार से अज्ञात बदमाश ने किया हमला, कोरबा के अस्पताल में कराया भर्ती

कोरबा.

कोरबा जिले के पसान थानाक्षेत्र में ससुराल गए युवक पर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियार उसके गले पर हमला कर दिया। युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था, उसी समय बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़ित युवक को इलाज के लिए नजदीकी जिले जीपीएम जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर उसका इलाज जारी है।

मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है। जहां पर पेंड्रा के लाटा गांव में रहने वाले विक्रम तिर्की का ससुराल है। विक्रम ससुराल गया हुआ था। कल शाम पसान में अपने ससुराल से अपनी पत्नी आंचल तिर्की के साथ स्कूटी से पेंड्रा आने को निकला था। इसी दौरान एक शख्स ने धारदार हथियार से विक्रम पर हमला कर दिया। खून में लथपथ पति को लेकर आंचल परिजनों को जानकारी देने के बाद जीपीएम जिले के जिला अस्पताल पहुंची। जहां पर विक्रम को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। विक्रम को उसके गले मे गहरी चोट के निशान हैं। वहीं, गौरेला पुलिस मामले में पीड़ित और उसके परिजनों के बयान के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!