AccidentBig news

हाईवे पर ट्रक और बस की भीषण टक्कर… 5 की मौत, 22 से ज्यादा घायल…

इम्पैक्ट डेस्क.

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रामपुर के थाना सिविल लाइंस इलाके में शनिवार  देर रात मुरादाबाद-बरेली हाईवे के बाइपास पर जीरो प्वाइंट के पास सवारियों से भरी प्राइवेट डबल डेकर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए।

बस शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही थी। जबकि ट्रक मुरादाबाद से बरेली की तरफ जा रहा था। भीषण टक्कर होने पर चीख-पुकार मच गई। डबल डेकर बस में यात्री बुरी तरह फंसे थे। सूचना पर थाना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसी सवारियों को निकालने में जुट गई।

साथ ही एंबुलेंस भी बुला ली। भीषण हादसे की सूचना पर एडीएम प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, एडिशनल एसपी डॉ संसार सिंह,सीओ सिटी,सिटी मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया, जिसमें एक महिला के अलावा चार पुरुष शामिल हैं। वहीं दो दर्जन के करीब घायलों का इलाज चल रहा है। 

एडिशनल एसपी डॉ संसार सिंह ने बताया कि एक खाली ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था और बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी। बाईपास पर दोनों की आमने-सामने की टक्कर हुई। जिसमें 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई। करीब 22 लोग घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है, घायलों में एक की हालत गंभीर है। मृतकों में शाहजहांपुर निवासी नसीम (52), समी उल हक (35) और साक्षी (26) की शिनाख्त हो गई है, दो लोगों की शिनाख्त की कोशिश जारी है।

error: Content is protected !!