State News

पैरादान करने वाले किसान होंगे सम्मानित : CM भूपेश बोले- दिल्ली में बहुत प्रदूषण है, पराली न जलाएं, पैरादान करें…

इम्पैक्ट डेस्क.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि पैरादान करने वाले किसानों को सम्मानित करें। जिससे वातावरण बने और पराली न जले। आज हमें पर्यावरण के लिए बहुत संवेदनशील होना पड़ेगा। दिल्ली में अभी बहुत अधिक प्रदूषण है। कहा कि, कार्बन उत्सर्जन न हो। पर्यावरण प्रदूषण न हो। इसमें समाज की, सबकी सहभागिता की जरूरत है।

हर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को 2 करोड़
मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि गौठान में बहुत अच्छी योजना संचालित है। गौठान में विभिन्न गतिविधियों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि, हर रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 2 करोड़ रुपये दिए गए हैं। हमारा प्रयास है कि जो उत्पादन हुआ है उसकी बिक्री हो जाए। रीपा में ऐसी गतिविधि का संचालन करें, जिसकी मार्केट में डिमांड हो इसके लिए निर्देशित किया है। मिलेट प्रोसेसिंग प्लांट, इमली प्रोसेसिंग प्लांट है। इन उत्पादों की बिक्री अन्य राज्यों में भी हो सके, इस दिशा में काम कर रहे हैं।

रीपा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाना है
इससे पहले मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि, सी-मार्ट खोला गया है। मार्केट को ध्यान में रखा जाए। अगर मार्केट में डिमांड है, तो उन वस्तुओं के उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाए। उन्होंने कहा कि, गौठान में जो नहीं हो रहा है,वह रीपा में कराएं। रीपा अलग तरह की योजना है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ले जाना है। अपने दायरे को बढ़ा कर लाभ लें। दंतेवाड़ा में 4 डेनेक्स संचालित हैं। जिन्हें अच्छा मार्केट मिल गया है। ढेंकी का चावल फेमस हो रहा है। ऐसे प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाए, जिसके लिए अच्छा मार्केट हो। 

error: Content is protected !!