Articles By NameBreaking News

शानदार… बस्तर गर्ल नैना ने किया एवरेस्ट फतह!

पियूष कुमार की वॉल से…

आज छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि बस्तर की बेटी नैना सिंह धाकड़ ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848.86 मीटर) पर फतह हासिल की है। वे यह उपलब्धि हासिल करनी वाली राज्य की द्वितीय महिला बन गयी है।

नैना सिंह पर्वतारोही

नैना अब तक पर्वतारोहण के कई अभियानों को सफलतापूर्वक पार कर चुकी हैं। यह अभियान 60 दिनों का था। नैना के इस अभियान के लिए बस्तर जिला प्रशासन और एनएमडीसी ने मदद की थी। इससे पहले 1993 में भिलाई की सविता धपवाल ने बछेंद्री पाल के साथ एवरेस्ट फतह किया था।

बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर से दस किमी दूर बस्तर ब्लाक के ग्राम एक्टागुड़ा की नैना पिछले दस सालों से पवर्तारोहण कर रही हैं। नैना जब छोटी थी तब ही उनके पिता चल बसे थे। तब नैना की मां ने पेंशन की राशि से परिवार का पालन पोषण किया।

कमजोर आर्थिक स्थितियों में नैना ने जगदलपुर स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकंडरी स्कूल से हायर सेकंडरी और बस्तर विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई करने के दौरान वह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई से जुड़ीं। जहां से पर्वतारोहण की प्रेरणा मिली और 2009 से इस क्षेत्र में सक्रिय हुईं।

यहां निश्चित रूप से नैना कि माताजी को श्रेय जाता है जो उन्होंने नैना के पर्वतारोहण जैसे कम चुने जाने वाले फील्ड पर सपोर्ट किया। नैना को बहुत बधाई और शुभकामनाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!