Thursday, May 16, 2024
news update
Breaking NewsState News

बीजापुर के मिरतुर में फ़ोर्स की ज्वाइंट पार्टी से माओवादियों की मुठभेड़… चार शव और बरामद असलहा के साथ लौटी टीम…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। बीजापुर।

जिला बीजापुर के थाना मिरतुर अंतर्गत पोमरा जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुठभेड़ के पश्चात् 02 महिला माओवादी सहित कुल 04 माओवादियों के शव हुये बरामद किए गए हैं।

आईजी सुंदरराज पी ने बताया बीजापुर DRG, STF एवं CRPF के संयुक्त अभियान के दौरान आज सुबह करी पौने आठ बजे के मध्य थाना भैरमगढ़ एवं मिरतुर के सीमावर्ती पोमरा जंगल में मुठभेड़ हुई। घटनास्थल से 01 नग .303 बोर रायफल, 01 नग 315 बोर रायफल एवं 02 नग मॅस्केट्री रायफल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद हुई।

आईजी बस्तर ने बताया मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही है। मुठभेड़ में अन्य कुछ माओवादियों के मारे जाने एवं घायल होने की संभावना को देखते हुये आसपास के क्षेत्र में लगातार सर्चिंग जारी है।

जारी बयान के अनुसार दिनांक 26.11.2022 को जिला बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत DRG, STF एवं CRPF की संयुक्त पार्टी DVCM मोहन कड़ती, सुमित्रा एवं माटवाड़ा LOS कमाण्डर रमेश के साथ अन्य सशस्त्र माओवादियों की ग्राम पोमरा व हल्लुर में उपस्थिति की आसूचना पर उक्त माओवादियों के विरूद्ध अभियान हेतु रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान प्रातः लगभग 07ः30 से 07ः45 बजे के मध्य पोमरा के जंगल (थाना मिरतुर से 14 कि.मी. पश्चिम दिशा) में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर एवं एस.के. मिश्रा उप पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ (परिचालन), बीजापुर द्वारा पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुई उपरोक्त मुठभेड़ के संबंध मीडिया को जानकारी दी गई।

बताया गया कि मुठभेड़ के पश्चात् घटनास्थल से 02 महिला माओवादी सहित कुल 04 माओवादियों के शव तथा 01 नग .303 बोर रायफल, 01 नग 315 बोर रायफल एवं 02 नग मॅस्केट्री रायफल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

error: Content is protected !!