District BeejapurImpact Original

खबर का असर : खुले आसमान तले रहने की मजबूरी हुई खत्म, मूलभूत मद से बनेगा मकान…
खबर दिखाए जाने के 24 घण्टे के भीतर बुजुर्ग मड़े की सुध लेने पहुँचा प्रशासन…

इंपेक्ट डेस्क. बीजापुर।

मौके पर स्टिक, ट्राइसिकल, गर्म कपड़े, कम्बल प्रदाय, सखी बैंक से मिलेगी घर पहुँच पेंशन की सुविधा भी.

बस्तर इम्पेक्ट की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। बरदेली कच्छी पारा के 70 वर्षीय बुजुर्ग इस्तारी मड़े की बदहाली पर खबर प्रकाशित किये जाने के 24 घण्टे के भीतर प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर अमित योगी, सीईओ जनपद भोपालपट्टनम तिवारी, तहसीलदार ओम कार , पंचायत सचिव गांव पहुँचे। मौके पर मड़े को स्टिक, ट्राई सिकल , गर्म कपड़े, कम्बल प्रदाय करने के साथ पंचायत की मूलभूत राशि से 24 घण्टे के भीतर आवास निर्माण की कार्रवाई प्रारम्भ करने का आश्वासन भी दिया गया। डीसी अमित योगी ने बताया कि मड़े के खाते में वृद्धा पेंशन की राशि नबम्बर तक जमा है, नेटवर्क की दिक्कत के चलते राशि का भुगतान उन्हें नही हो पाया था, सखी बैंक के माध्यम से अब उन्हें घर पहुँच नकद भुगतान की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि 70 वर्षीय इस्तारी मड़े बीते पांच सालों से टूटी फूटी छत के नीचे ठंड हो या बरसात , अलाव के सहारे जीवन यापन कर रहे थे।

इकलौती चारपाई, कुछ बर्तन और तन ढकने मैले कुचले कपडो के सहारे थे। एक दिन पहले इम्पेक्ट ने सामाजिक सरोकारिता के तहत खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद इस गरीब , बुजुर्ग की बदहाली पर प्रशासन को अंततः तरस आया और लंबे समय बाद उसकी सुध लेने प्रशासन उसके पास पहुँचा।

error: Content is protected !!