State News

ED की टीम सौम्या, जेपी मौर्य और समीर विश्नोई से पूछताछ कर रही… कल रानू की मौजूदगी में खुलेगी बंगले की सील…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। रायपुर।

बुधवार को ईडी की जाँच का काम तेजी से आगे बढ़ता नजर आया। शाम ढलते कुछ ब्यूरोक्रेट डिटेन कर लिए गए। फ़िलहाल पूछताछ की मीडिया में खबर है। दुर्ग से दो गाड़ियों में ईडी की टीम सौम्या चौरसिया को लेकर रायपुर पहुंची। इसके बाद आईएएस समीर विश्नोई सपत्नीक लाए गए। साथ ही जेपी मौर्य और को भी पूछताछ के लिए साथ रखा गया है। उनकी पत्नी रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू की मौजूदगी में कल रायगडढ़ में पूछताछ होगी।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को एक टीम रायगढ़ जाएगी। वहाँ कलेक्टर के सरकारी बंगले का सील तोड़ने के बाद बंगला खंगाला जाएगा। कलेक्टर रानू साहू ने कोई पत्र लिखा है जिसमें जांच में सहयोग का भरोसा दिलाया है।

जैसा कि विदित है छत्तीसगढ़ में इन्फोर्समेंट डायरेक्टेड की टीम कोयला खनन से जुड़े करप्शन मामले की जाँच कर रही है।

समाचार लिखे जाने तक ईडी की ओर से कोई आफिसिएल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। पर इस बात की प्रबल आशंका जताई जा रही है कि इस बार प्रदेश में कुछ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी हो चुकी है।

error: Content is protected !!